‘देश का संविधान विदेश में भी लोकप्रिय’
फरीदाबाद, 15 अप्रैल (हप्र)
बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ने देश की आजादी के साथ-साथ सामाजिक न्याय, सामाजिक आर्थिक, धार्मिक, गरीबों, पिछड़ों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, सर्व समाज, शोषित, पीडि़त व समान अधिकारों के लड़ रहे थे। यह बात मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक रावल ने सेहतपुर स्थित सेक्टर-91 में डा. बीआर अंबेडकर सामुदायिक भवन में आयोजित बाबासाहेब की जयंती सप्ताह के दौरान कहे।
इस दौरान उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये और कहा कि बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान देश में नहीं बल्कि विदेश में भी लोकप्रिय है। दलित नेता बाबूलाल रवि ने कहा कि बाबा साहब विश्वगुरु थे, उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक क्रांति के लिए समर्पित कर दिया। इस अवसर पर धर्मपाल सरपंच, रामचंद्र नंबरदार, शंकर लाल, संजय सोलंकी नंबरदार, राजबीर सिंह, सुंदर नेता जी, जयसिंह सागर, ताराचंद गौतम, बलबीर सिंह, अजय कुमार, रुपचंद, भीम सिंह, उमेश कुमार, विजय कुमार गौतम भी मौजूद थे।