संगरूर, 10 मार्च (निस)भाषा विभाग पंजाब द्वारा विभाग के निदेशक कवि जसवंत सिंह जफर की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित राज्य स्तरीय कवि दरबार का मानसा में आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया को खूबसूरत बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका है।आज का कार्यक्रम एक महिला होने के अर्थ को समझने और महसूस करने के लिए बनाया गया है। इस मौके पर उन्होंने अपनी कविताएं भी आमंत्रित लोगों से साझा की। इस कवि दरबार में प्रो. नीतू, जोगिंदर नूरमीत, सिमरन अक्स, जसप्रीत अमलतास, जसप्रीत फलक, हरलीन सोना, खुशबीर कौर ढिल्लों, गुरवीर अताफ, चरणजीत जोत, हर्षविंदर कौर, मनिंदर कौर मान, संदीप कौर चीमा, सीमा जिंदल, अनंत गिल, तेजिंदर कौर, बलवीर कौर पंधेर और जश्नप्रीत कौर ने अपनी कविताएं पेश कीं।उन्होंने कविताएं सुनाते हुए महिलाओं की समानता और महत्ता को दर्शाते हुए भावनाओं और संवेदनाओं का खूबसूरत माहौल तैयार किया। इस अवसर पर स्थानीय एसडी काॅलेज मानसा की दो छात्राओं हरमन कौर और हरमन देवी ने अपनी लिखी कविताएं सुनाईं। इस कवि दरबार में सौ से अधिक श्रोताओं ने जयकारे लगाए और कई बार आंखें भी भर आईं।इस कवि दरबार का संचालन विभाग के शोध अधिकारी एवं कवि गुरप्रीत सिंह ने किया। जिला भाषा अधिकारी तेजिंदर कौर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विभाग के कार्यों व योजनाओं की जानकारी दी। विभाग की ओर से कवियों को लोई व शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर भाषा विभाग ने अपनी बहुमूल्य पुस्तकों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की। कार्यक्रम में असिस्टेंट डायरेक्टर अमरेंद्र सिंह, अदाकारा मंजीत कौर औलख, प्रिंसिपल गरिमा महाजन, प्रो. सुपनदीप कौर, प्रो. राजनदीप कौर, प्रो. बलजीत कौर, प्रो. अजमीत कौर, परमजीत कौर, देबा स्मिता, स्नो सदगी, सुरमेल कौर, डाॅ. रीटा, बलविंदर धालीवाल, कुलदीप चौहान, लखविंदर मूसा, राज जोशी, हरदीप सिद्धू, भूपिंदर फौजी, सुखविंदर, हरविंदर भीखी, अरविंदर इबादत, हरजीवन सरन, गगनदीप कौर, अमनप्रीत कौर, हरजिंदर अनूपगढ़, जगतार औलख आदि मौजूद थे।