For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दीक्षांत समारोह आज, पीयू ने अपना यूट्यूब चैनल किया लॉन्च

06:16 AM Mar 12, 2025 IST
दीक्षांत समारोह आज  पीयू ने अपना यूट्यूब चैनल किया लॉन्च
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; hdrForward: 0; highlight: false; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 3145728;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: auto;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 44;
Advertisement

जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यूचंडीगढ़, 11 मार्च
Advertisement

पंजाब विश्वविद्यालय का 72वां दीक्षांत समारोह कल बुधवार को होने जा रहा है जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि दीक्षांत भाषण देंगी। समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग को देखते हुए आज कुलपति प्रो. रेनू विग, रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. जगत भूषण, वित्त एवं विकास अधिकारी विक्रम नैय्यर, कंप्यूटर सेंटर की निदेशक प्रो. अनु गुप्ता और जनसंपर्क निदेशक डाॅ. विनीत पुनिया ने पंजाब यूनिवर्सिटी का आधिकारिक यूट्यूब चैनल - @Panjab.University लांच कर दिया। पीयू पहले से ही फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर उपलब्ध है। इससे पहले कुलपति प्रो. रेनू विग ने तैयारियों का जायजा लिया। कैंपस में भीड़भाड़ न हो इसके लिये पीयू प्रशासन ने सभी टीचिंग और नॉन-टीचिंग कर्मचारियों की छुट्टी का ऐलान किया है। हालांकि दीक्षांत समारोह में जिन कर्मचारियों और फैकल्टी मेंबर्स की ड्यूटियां लगी हैं उन्हें आना होगा।

दीक्षांत समारोह से एक दिन पूर्व आज फुल ड्रेस रिहर्सल हुई जिसमें सभी डिग्रीधारकों ने भाग लिया। इस बार छात्रों के अभिभावकों के लिये अच्छा प्रबंध किया गया है। बड़ी स्क्रीन के साथ बैठने की व्यवस्था की गयी है। औपनिवेशिक ड्रेस को अलविदा कर इस बार पीयू में डिग्रीधारक और आयोजकों के लिये नई ड्रेस लागू हो गयी है जिसमें पीली, नीली, गुलाबी जैकेट विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। हालांकि कई लोगों ने पहले वाली ड्रेस को ही जारी रखे जाने की भी वकालत की। छात्र संगठन सत्थ ने नई ड्रेस का विरोध किया और कहा कि यह आरएसएस और भाजपा की शिक्षा के भगवाकरण की नीति का हिस्सा है। साथ ही उन्होंने ड्रेस में पंजाब यूनिवर्सिटी के लिये लेटर 'ए' की बजाय 'यू' का प्रयोग किये जाने पर भी कड़ा एतराज जताया।

Advertisement

दीक्षांत भाषण देने वाली छठी राष्ट्रपति होंगी मुर्मू

पंजाब विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करने वाली द्रौपदी मुर्मू देश की छठी राष्ट्रपति होंगी। इससे पहले प्रणब मुखर्जी (2015), डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (2007), ज्ञानी जैल सिंह (1985), नीलम संजीव रेड्डी (1981) और डॉ. राजेंद्र प्रसाद (1951) पीयू दीक्षांत समारोह को संबोधित कर चुके हैं।

ये हस्तियां होंगी सम्मानित

दीक्षांत समारोह में प्रसिद्ध गणितज्ञ डॉ. आरजे हंसगिल और सामाजिक कार्यकर्ता निवेदिता रघुनाथ भिड़े को राष्ट्रपति द्वारा मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। आरजे हंसगिल को डॉक्टर ऑफ साइंस (मानद उपाधि) मिलेगी, जबकि निवेदिता रघुनाथ भिडे को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कई प्रतिष्ठित हस्तियों को उनके संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इनमें डॉ. गुरतेज सिंह संधू को विज्ञान रत्न, डाॅ. हरमोहिंदर सिंह बेदी को साहित्य रत्न, डाॅ. पुष्विंदर जीत सिंह को उद्योग रत्न, मनु भाकर को खेल रत्न और डाॅ. जसपिंदर नरूला को कला रत्न से सम्मानित किया जाएगा। शैक्षणिक पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में सुखजोत कौर को अभिषेक सेठी मेमोरियल नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा डॉ. बलविंदर राज और डॉ. मुनीश कुमार को प्रत्येक को शिव नाथ राय कोहली मेमोरियल मिड-कैरियर सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार-2023 मिलेगा।

812 को मिलेगी पीएचडी, 70 को मेडल

हर साल की तरह इस बार भी डिग्री और मेडल लेने वालों में लड़कियों का ही दबदबा रहेगा। समारोह के दौरान 812 पीएचडी पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र और 70 पदक विजेता छात्र क्रमशः अपनी डिग्री और पुरस्कार प्राप्त करेंगे। 945 में से पीएचडी डिग्री प्राप्त करने के पात्र छात्रों में से 812 ने आज अपनी उपस्थिति की पुष्टि की, जिसमें 195 पुरुष और 617 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। 92 पदक विजेताओं में से 70 उपस्थित थे, जिनमें 8 छात्र और 62 छात्राएं शामिल थीं।

Advertisement
Advertisement