For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण स्तर में गिरावट आने पर ग्रैप-दो के प्रतिबंध हटे

05:00 AM Feb 25, 2025 IST
दिल्ली में प्रदूषण स्तर में गिरावट आने पर ग्रैप दो के प्रतिबंध हटे
Advertisement

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (एजेंसी)

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण स्तर में गिरावट आने के बाद केंद्र के पैनल ने सोमवार को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्ययोजना के चरण 2 (ग्रैप-2) से संबंधित प्रतिबंधों को हटा दिया। दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम 4 बजे 186 रहा, जो चरण 2 के प्रतिबंधों को लागू करने के लिए जरूरी 300 अंक से काफी नीचे है। भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान का अनुमान है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम से खराब श्रेणी में रहेगा। एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बेहतर वायु गुणवत्ता का श्रेय वेंटिलेशन गुणांक और ‘प्रदूषकों के फैलाव के लिए बहुत अनुकूल स्थितियों' समेत अन्य कारकों को दिया। चरण 2 के प्रतिबंध हटने के साथ ही अब एनसीआर राज्यों से अंतर्राज्यीय बसों के दिल्ली में प्रवेश की अनुमति मिल गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement