Kejriwal trying to create anarchy : दिल्ली में अराजकता फैलाने के लिए केजरीवाल कर रहे ऊटपटांग बयानबाजी : डॉ अरविंद शर्मा
गोहाना (सोनीपत), 28 जनवरी (हप्र) : हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि चुनाव में हार को देखते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अराजकता फैलाने के लिए ऊटपटांग बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम पर साजिश रचने का केस दर्ज होना चाहिए, ताकि दिल्ली की जनता को भी पता चले कि 10 साल तक केजरीवाल ने सिर्फ झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को आरोप लगाने से पहले पानी की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए थी। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मंगलवार को गोहाना में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। सिंचाई विश्रामगृह में आमजन से मुलाकात के बाद उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम द्वारा हरियाणा से जहरीला पानी दिल्ली में भेजने के बयान को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि पूर्व सीएम केजरीवाल को अपने बयान पर दिल्ली व हरियाणा की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि केजरीवाल की मंशा ठीक नहीं है और वह दिल्ली में अराजकता फैलाना चाहते हैं। इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त भाजपा गोहाना मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र मुदगिल, खानपुर मंडल से प्रवीण खुराना, मोहना मंडल अध्यक्ष संजय दहिया व बुटाना मंडल अध्यक्ष राजेश भांवड को शुभकामनाएं दीं व उनका मुंह मीठा करवाया।