दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे : दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक को लूटा
हथीन, 7 जून (निस)
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर गाड़ी चालक के साथ लूट और मारपीट की गई। चालक से 25 हजार रुपये नकद, कपडे, डाक्यूमेंट और मोबाइल फोन लूट लिए। मोबाइल के जरिये अकाउंट से ऑनलाइन करीब डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। हथीन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं मिला है।
मध्यप्रदेश के जिला मुरैना के थाना सराय छोला के गांव हंसराज पुरा निवासी मनोज परमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह करीब 5 साल से ड्राइवर है। बीती 12 मई को राजस्थान से दिल्ली आजादपुर सब्जी मंडी के लिए भारत बैंज गाड़ी में जा रहा था। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर करीब रात के ढाई बजे गांव नौरंगाबाद के नजदीक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया। ट्रक चलने की स्थिति में नहीं था। इसी दौरान चार व्यक्ति आ गए और लूट करने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वे उससे मोबाइल फोन, 25 हजार रुपये, कपडे और डॉक्यूमेंट ले गए। मोबाइल फोन से ऑनलाइन एक लाख 40 हजार 643 रुपये भी निकाल लिए।
पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट, मारपीट और साइबर धोखाधडी का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।