चरखी दादरी, 12 मार्च (हप्र)गांव चांदवास में तालाब खुदाई के दौरान रात के अंधेरे में हरे पेड़ काटे जाने का मामला सामना आया है। पूर्व बीडीसी ने बीडीपीओ कार्यालय में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद बुधवार को वन विभाग की टीम गांव चांदवास पहुंची और मौके का निरीक्षण किया।बता दे कि पूर्व बीडीसी राकेश चांदवास ने बाढ़ड़ा बीडीपीओ कार्यालय में एक शिकायत दी थी कि उनके गांव में अटल भूजल योजना के तहत तालाब खुदाई के दौरान रात के अंधेरे में बिना अनुमति के हरे पेड़ों को उखाड़ने के साथ ही मिट्टी को बेचा जा रहा है। शिकायत के बाद वन विभाग की टीम गांव चांदवास पहुंची और मौके का निरीक्षण किया।टीम सदस्य अमित से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने रेंज ऑफिसर से जानकारी लेने की बात कहकर टाल दिया। वहीं, रेंज ऑफिसर रविंद्र के पास बार-बार फोन कॉल करने पर भी उन्होंने फोन कॉल रिसीव नहीं किया। उधर ठेकेदार जयवीर ने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद व निराधार हैं।