तहसील क्लर्क और ग्रामीण में गाली-गलौज, पुलिस तक पहुंचा मामला
कनीना, 11 मार्च (निस)
जमींन का केसीसी बनवाने आए एक व्यक्ति ने तैश में आकर कनीना तहसील कार्यालय में कार्यरत पंजीकरण क्लर्क (आरसी) को न केवल भला-बुरा कहा बल्कि उग्र रूप धारण कर जातिसूचक शब्द कहते हुए गाली-गलौज कर कागज फाड़ दिए। नायब तहसीलदार व अन्य स्टाफकर्मियों ने आरसी को छुड़वाया तो आरोपी व्यक्ति धमकी देकर फरार हो गया। इस बारे में आरसी की ओर से तहसीलदार को शिकायत देकर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। तहसीलदार ने शिकायत कनीना शहर थाने में भेज दी है जिस पर पुलिस छानबीन कर रही है।
आरसी अरुण कुमार निवासी ढाढोत ने तहसीलदार को दी शिकायत में कहा कि 11 मार्च को दोपहर करीब एक बजे संजय वासी इसराना उनके पास आया। संजय ने अपना टोकन दिखाते हुए पंजीकरण करवाने की बात कही, लेकिन कागजात पूरे नहीं थे। उन्होंने कागजात पूरे करने को कहा तो वह तैश में आ गया और कागजात उनके उपर फेंककर मारे तथा गाली-गलौज करने लगा और गिरेबांन पकड़कर जातिसूचक शब्द कहे। इसी दौरान वहां नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल भी निरीक्षण करते हुए आ गए। उनके साथ कानूनगो उमेद सिंह जाखड व सेवादार आरती भी थे जिन्होंने उनका बीच-बचाव किया।
इधर संजय ने आरसी पर मारपीट का आरोप लगाया और कहा कि वह 28 कनाल जमींन का पंजीकरण करवाने के लिए कई दिनों से तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। तीन बार टोकन कटवाए जा चुके हैं लेकिन आरसी द्वारा कभी खर्चा-पानी देने तो कभी कागजात पूरे न होने की कहकर उन्हें टरकाया जाता है।