तमिलनाडु में भाजपा का अन्नाद्रमुक से फिर गठबंधन
चेन्नई, 11 अप्रैल (एजेंसी)
तमिलनाडु में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने शुक्रवार को गठबंधन की घोषणा की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर ऐलान किया कि प्रदेश में 2026 का विधानसभा चुनाव अन्नाद्रमुक अध्यक्ष एडप्पादी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। अलग होने के करीब दो साल बाद दोनों पार्टियों के बीच दोबारा गठबंधन होने पर शाह ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य स्तर पर पलानीस्वामी का नेतृत्व होगा।
शाह ने यहां पलानीस्वामी और प्रदेश भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष के. अन्नामलाई के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अन्नाद्रमुक और भाजपा ने अगला चुनाव (साथ) लड़ने का फैसला किया है... 1998 से, अन्नाद्रमुक पार्टी भाजपा गठबंधन का हिस्सा रही है (अलग-अलग समय पर)। प्रधानमंत्री मोदी और दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने केंद्र-राज्य संबंधों के लिए काम किया था। हम एडप्पादी पलानीस्वामी के नेतृत्व में मिलकर सरकार बनाएंगे।’ उन्होंने विश्वास जताया कि राजग को ठोस जनादेश मिलेगा और वह सरकार बनाएगा।