तनुज गोयल बने अग्रोहा विकास ट्रस्ट के मुख्य कानूनी सलाहकार
टोहाना (निस)
अग्रवाल समाज के विश्वविख्यात अग्रोहा धाम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने एडवोकेट तनुज गोयल को मुख्य कानूनी सलाहकार के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग व राष्ट्रीय महासचिव चूड़ियाराम गोयल द्वारा की गई। जानकारी देते हुए अग्रोहा विकास ट्रस्ट कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने बताया कि तनुज गोयल एक दशक से सामाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। बतौर संस्थापक इनके नेतृत्व में फ्रेंड्स टू हेल्प मिशन संस्था द्वारा मानवहित में चल रही राष्ट्रव्यापी रक्तदान मुहिम कई आयाम स्थापित कर चुकी है जिसे संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। इसके अलावा तनुज गोयल हाईकोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी में बतौर पैनल अधिवक्ता सेवाएं दे रहे हैं। महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय बद्दी में कानूनी सलाहकार व हरियाणा रेडक्रॉस की राज्य इकाई में सब कमेटी के कार्यकारी सदस्य हैं।