For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ड्रेन में मिला लापता युवक का शव, चार को ग्रामीणों ने बचाया

04:24 AM Jul 07, 2025 IST
ड्रेन में मिला लापता युवक का शव  चार को ग्रामीणों ने बचाया
सांकेतिक फोटो
Advertisement
रोहतक, 6 जुलाई (निस)जिले के सांघी-चिड़ी रोड पर ड्रेन नंबर आठ में गिरी कार में सवार लापता युवक बलबीर का शव रविवार सुबह मिल गया। शुक्रवार रात हुए हादसे में ग्रामीणों ने कार में फंसे चार युवकों को सुरक्षित निकाल लिया था, जबकि बलबीर लापता था।
Advertisement

पुलिस के अनुसार, घिलौड़ निवासी मोहित अपने दोस्तों—धमेन्द्र, दीपक (समालखा), संजीव (सोनीपत) और बलबीर (नूरकी अहली, फतेहाबाद) के साथ कार में खिड़वाली जा रहा था। सांघी गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर ड्रेन में गिर गई।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर चार युवकों को बाहर निकाल लिया, लेकिन बलबीर का कोई सुराग नहीं मिला। एनडीआरएफ ने 20 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार सुबह उसका शव बरामद किया।

Advertisement

मृतक के भाई कश्मीर के अनुसार, बलबीर पाइपलाइन की खुदाई का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement