For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ड्रेनों का सफाई कार्य संतोषजनक नहीं, सचिव, एसडीओ व जेई को नोटिस जारी

04:02 AM Jun 10, 2025 IST
ड्रेनों का सफाई कार्य संतोषजनक नहीं  सचिव  एसडीओ व जेई को नोटिस जारी
गुहला क्षेत्र में एक ड्रेन का निरीक्षण करते डीसी प्रीति। -निस
Advertisement
गुहला चीका, सीवन, 9 जून (निस)डीसी प्रीति ने सोमवार सायं गुहला चीका और सीवन क्षेत्र की ड्रेनों की साफ-सफाई व बाढ़ राहत कार्यों का निरीक्षण किया। ड्रेनों की सफाई का कार्य के संतोषजनक न पाए जाने पर डीसी ने चीका नगर पालिका सचिव व सिंचाई विभाग के एसडीओ और जेई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं।
Advertisement

उन्होंने एसडीएम गुहला को भी निर्देश दिए कि ड्रेनों की सफाई सहित बाढ़ राहत के लिए अब तक किए जा चुके कार्य का वे बारीकी से निरीक्षण कर उन्हें रिपोर्ट देंगे। डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा ड्रेनों व नहरों की सफाई के लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके बावजूद यदि कार्य में लापरवाही बरती जाएगी तो ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ड्रेनों से गाद निकालने, मनरेगा के माध्यम से कटाई छंटाई का कार्य करवाने, ड्रेनों में अवैध रूप से पाइप डालकर बनाए गए अवरोधक हटवाने सुनिश्चित करें। डीसी प्रीति ने सबसे पहले सरस्वती ड्रेन का गांव पोलड़ व गांव रसूलपुर के निकट गहराई से निरीक्षण किया और जलखुंबी को साफ करवा काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

Advertisement

डीसी ने चीका नगर पालिका क्षेत्र में स्थित ओल्ड घग्गर ड्रेन का निरीक्षण किया। डीसी ने गांव कांगथली के निकट ककराला अनायत व पपराला ड्रेनों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह, कार्यकारी अभियंता गुरविंद्र, दिग्विजय, वरूण कंसल भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement