पंचकूला, 8 जून (हप्र)ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा जिला मे सडक़ सुरक्षा को सुनिश्चित करने व सडक़ दुर्घटनाओ मे कमी लाने के उद्देश्य़ से शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम मे पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के निर्देशों पर लगातार पंचकूला शहर के प्रमुख स्थानों पर ड्रिंक एंड ड्राइव के विशेष नाके लगाए जा रहे है।एसएचओ ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि नाको के दौरान पुलिस ने शुक्रवार व शनिवार रात एल्कोसेंसर की सहायता करीब 900 से अधिक वाहन चालको की जांच की। जिसमे से 56 वाहन चालको को शराब पीकर वाहन चलाने का दोषी पाया गया इन चालको के विरुद्ध तुंरत चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा ना सिर्फ छोटे वाहनों बल्कि भारी वाहनों जैसे ट्रक चालकों का भी एल्कोसेंसर की सहायता से चैक किया जा रहा है।एसीपी ट्रैफिक ने वाहन चालको को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना कानून की उल्लंघना ही नही बल्कि दूसरो की जान को खतरे मे डालने जैसा गंभीर अपराध है। ऐसे वाहन चालक न केवल स्वयं के लिए, बल्कि अन्य वाहन चालको के लिए भी घातक सिद्ध हो सकते है उन्होने सभी वाहन चालको से अपील कर जिम्मेवारी का परिचय देते हुए कभी भी शराब पीकर वाहन न चलाएं।