ड्रा हो गया बारिश से बाधित ब्रिसबेन टेस्ट
ब्रिसबेन, 18 दिसंबर (एजेंसी)
बारिश के कारण बार-बार बाधित हुआ ब्रिसबेन टेस्ट आखिरकार पांचवें दिन बुधवार को ड्रॉ पर रहा। इससे भारत ने राहत की सांस ली होगी और पांच मैचों की शृंखला अब 1-1 से बराबरी पर ही है।
भारत ने नौ विकेट पर 252 रन से आगे खेलते हुए 24 गेंद में आठ रन और जोड़े। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी सात विकेट पर 89 रन के स्कोर पर घोषित करने का साहसिक फैसला लेकर भारत को 275 रन का लक्ष्य दिया। बारिश के कारण सुबह के सत्र में खेल नहीं हो सका। पर्याप्त समय नहीं बचा देखते हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। आस्ट्रेलिया ने 18 ओवर खेले और एलेक्स कैरी, पैट कमिंस और ट्रेविस हेड ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। भारत ने दूसरी पारी में 2.1 ओवर में आठ रन बना लिये थे जब बारिश के कारण चाय ब्रेक जल्दी लेना पड़ा। इसके बाद बारिश तेज हो गई और कोई खेल नहीं हो सका। चौथा टेस्ट बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में शुरू होगा। ब्रिसबेन में मोहम्मद सिराज ने चोट के साथ गेंदबाजी की जिससे मेलबर्न टेस्ट में उनके खेलने पर भी संशय है। हर्षित राणा की जगह चुने गए आकाश दीप ने अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजी में भी उपयोगी रहे लिहाजा उनका अंतिम एकादश में रहना तय लग रहा है।