For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीसी से मिला प्रतिनिधिमंडल

05:12 AM Jan 31, 2025 IST
डीसी से मिला प्रतिनिधिमंडल
Advertisement

Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 जनवरी (हप्र)

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन की अगुवाई में फर्नीचर मार्केट के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त निशांत यादव से मुलाकात की। फर्नीचर मार्केट सेक्टर 53-54 के प्रतिनिधिमंडल ने फर्नीचर मार्केट को स्थानांतरण न करने की मांग की या मार्किट को चंडीगढ़ में कहीं अच्छी जगह उपब्ध करवाने की बात कही।

Advertisement

इस दौरान उपायुक्त के साथ फर्नीचर मार्केट को बेहतर बनाने को लेकर मंत्रणा हुई। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि फर्नीचर मार्केट के लिए बेहतरी और विकास के लिए मिलकर काम करेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि चंडीगढ़ की फर्नीचर मार्केट को नई पहचान मिले और इसको लेकर भी काम किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में भीमसेन अग्रवाल, संजीव भंडारी, करम चंद, राम रतन, राजेश बंसल, अशोक बंसल, राम सिंह, अवतार सिंह, कुलबीर सिंह, एसएम खान, संजय अग्रवाल और कंवरदीप सिंह मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement