डीटीपी ने आठ एकड़ कॉलोनी से अवैध निर्माण गिराए, कच्चे रास्ते भी किए नष्ट
भिवानी, 12 मार्च (हप्र)
नगर योजनाकार विभाग ने मौजा भिवानी जोनपाल में गुजरानी माइनर के पास साढ़े छह एकड़ और तोशाम चौक से भिवानी-लोहारू बाइपास पर 1.5 एकड़ में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर कब्जे हटाने का अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जेसीबी मशीन से चारदीवारी, कच्चे रोड़, डीपीसी व डिमार्केशन आदि अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
विभाग ने गुजरानी माइनर के पास साढ़े छह एकड़ बनीं चार अवैध कॉलोनियों से 62 डीपीसी, चारदीवारी, दो अवैध निर्माण, तीन बिजली के खंभे तथा तोशाम चौक से भिवानी-लोहारू बाईपास पर 1.5 एकड़ अवैध कॉलोनी से 16 डीपीसी, 15 सीवरेज लाईन व कच्चे रास्तों आदि को तोड़ा। इस तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान जिला नगर योजनाकार ने लोगों को समझाया कि प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में न आएं और अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें।
शहरी क्षेत्र, नियंत्रित क्षेत्र एवं अनुसूचित सडक़ों की हरित पट्टी में किसी भी तरह का निमार्ण कार्य न करें तथा वैध निर्माण करने से पूर्व विभागीय अनुमति लेना सुनिश्चित करें। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि अवैध निर्माण करना गैरकानूनी है और इसकी अनुमति किसी को नहीं है। विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है और इसको हटाने का यह अभियान जारी रहेगा।