भिवानी, 5 जुलाई (हप्र)धानक जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खरकिया ने कहा कि ग्रुप-डी के जिन 7596 पदों के परिणाम घोषित किए गए हैं, उनमें हरियाणा में पहली बार डीएससी समाज को सरकारी भर्तियों में उसका आरक्षण का हक मिला है। इसी के चलते इस समाज के 600 आवेदकों ने सफलता की पताका फहराई है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने डी.एस.सी. समाज को न केवल उसका हक लौटाया अपितु उससे किया अपना वायदा भी निभाया। धानक जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खरकिया ने यह भी कहा कि योग्यता के आधार पर चयन होने से युवा शक्ति का भरोसा लौटा है तथा वह फिर से पढ़ाई पर फोकस करने के लिए प्रेरित हुई है।