For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डिजिटल आर्ट के उभरते क्षेत्र में बनाएं भविष्य

04:05 AM Mar 06, 2025 IST
डिजिटल आर्ट के उभरते क्षेत्र में बनाएं भविष्य
डिजाइनिंग प्रोफेशनल
Advertisement

यदि क्रिएटिविटी की और रुझान है और संबंधित सॉफ्टवेयर पर काम करने में महारत हासिल कर ली जाये तो डिजिटल आर्टिस्ट के तौर पर कैरियर में कामयाबी पायी जा सकती है। डिजाइन, वीएफएक्स या मल्टीमीडिया से जुड़े कोर्स करने वाले ट्रेंड पेशेवरों की एनीमेशन, गेमिंग, फिल्म और सोशल मीडिया कंपनियों में अच्छी डिमांड है।

Advertisement

नरेंद्र कुमार
देश में हर क्षेत्र में एआई का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए भारत में डिजिटल आर्ट के क्षेत्र में कैरियर की जबर्दस्त संभावनाएं उभरी हैं। यहां एनीमेशन, गेमिंग, फिल्म, विज्ञापन और सोशल मीडिया इंडस्ट्रीज की मांग लगातार बढ़ रही है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और वीआर (वर्चुअल रिएलिटी) के विकास के साथ डिजिटल आर्ट भविष्य के लिए एक प्रोमिसिंग क्षेत्र बनकर उभरा है।
रोजगार की संभावनाएं
अगर साल 2025 से 2030 के बीच अनुमान लगाएं तो भारत में अकेले गेमिंग इंडस्ट्री ही 10 से 12 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर चुकी होगी। साल 2024 में ही यह 3 बिलियन टर्नओवर का सालाना आंकड़ा पार कर चुकी थी। गेमिंग इंडस्ट्री बड़े पैमाने पर डिजिटल आर्टिस्टों को अपने यहां नौकरी देती है, जबकि एनीमेशन और वीएफएक्स की मांग भी लगातार बढ़ रही है, जिसकी वजहें बिल्कुल रियल एक्सपीरियंस देने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म, विज्ञापन उद्योग और फिल्में हैं। इंस्टाग्राम, यू-ट्यब और दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म में डिजिटल आर्टिस्टों की खूब मांग है। इस फील्ड में फ्रीलांस के भी अच्छे मौके हैं।
पाठ्यक्रम और संस्थान
इस क्षेत्र में प्रोमिसिंग कैरियर हासिल करने के लिए कुछ डिग्री पाठ्यक्रम और संस्थान श्रेष्ठ हैं। बता दें कि डिजिटल डिजाइन और विचुअल आर्ट में अहमदाबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में बेहतरीन कोर्स उपलब्ध हैं। यह डिग्री कोर्स करने के बाद नौकरी की हर तरफ संभावनाएं रहेंगी। वहीं सी-डैक संस्थान से मल्टीमीडिया और डिजाइन टेक्नोलॉजी से जुड़े कई सर्टिफिकेट कोर्स किये जा सकते हैं, जिसके बाद डिजिटल आर्ट में कैरियर की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसके अलावा आईआईटी बॉम्बे के आईडीसी स्कूल ऑफ डिजाइन से इंट्रैक्शन डिजाइन और डिजिटल आर्ट के बेहतरीन कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही एनीमेशन और वीएफएक्स पर केंद्रित कोर्स माया एकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमेटिक्स से कर सकते हैं। इसी तरह पर्ल एकेडमी ऑफ दिल्ली/मुंबई से डिजिटल आर्ट और डिजाइनिंग में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स करके डिजिटल आर्ट क्षेत्र में कैरियर बनाया जा सकता है।
विदेशी शैक्षिक संस्थान
डिजिटल आर्ट के क्षेत्र में काम करना है तो विदेश में भी कई संस्थान बेहतर हैं। जैसे डिजिटल मीडिया विजुअल आर्ट्स में अमेरिका स्थित रोड आइसलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन विश्व स्तरीय संस्थान है। अमेरिका में ही एनीमेशन और गेम आर्ट के लिए सेवंथ कॉलेज ऑफ आर्ट एंड डिजाइन प्रसिद्ध है। अगर फ्रांस में पढ़ना चाहते हैं तो यहां वीएफएक्स और डिजिटल एनीमेशन में विश्व स्तरीय संस्थान मौजूद है, जिसका नाम गोबलिन्स एल इकोड डी ला इमेज है। इसी तरह लंदन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से भी डिजिटल आर्ट, ग्राफिक डिजाइन और थ्री डी आर्ट में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।
कहां मिलेगी नौकरी
गेमिंग कंपनियां जैसे यूवी सॉफ्ट, रॉक स्टार गेम्स, ईए स्पोर्ट्स, जिंगा और नजारा टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियां कई तरह की नौकरियां देती हैं। इसी तरह फिल्म और वीएफएक्स इंडस्ट्री में रेड चिलीज वीएफएक्स, एमटीसी, डीएनजीई, प्राइम फोकस और फ्रेम स्टोर जैसी कंपनियां नौकरी देने में आगे हैं। मीडिया विज्ञापन क्षेत्र में ऑगेलिग, वंडरमैन, थॉमसन, लियोवर्नेट आदि एड एजेंसियां काफी नौकरियां देती हैं। इसी तरह एआई और स्टार्टअप्स क्षेत्र में भी टीसीएस, इनफोसिस, विप्रो जैसी कंपनियां यूएक्स/यूआई डिजाइन के लिए डिजिटल आर्टिस्ट हायर करती हैं।
ऐसे करें कैरियर की शुरुआत
सबसे पहले स्किल सीखें यानी फोटोशॉप, इलेस्ट्रेटर, ब्लैंडर, प्रो-क्रिएट, यूनिटी, अनरियल इंजन जैसे टूल्स में मास्टरी हासिल करें, अपना पोर्टफोलियो बनाएं, इंटरनर्शिप करें। फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स लें और नेटवर्क बनाएं। प्रारंभिक कैरियर के लिए ये उपाय फायदेमंद हैं। इस क्षेत्र में फ्रेशर को 4 से 8 लाख रुपये का पैकेज मिल जाता है। अगर 3 से 7 साल तक का अनुभव है तो 8 से 20 लाख रुपये का पैकेज पा सकते हैं। सीनियर डिजिटल आर्टिस्ट को 20 से 50 लाख रुपये तक का पैकेज मिल सकता है, जबकि फ्रीलांस और एनएफटी सेल्स के जरिये भी लोग 10 लाख रुपये तक सालभर में कमा लेते हैं। कैरियर काउंसलरों का मानना है कि साल 2025 से 2030 के बीच डिजिटल आर्ट का क्षेत्र बहुत उन्नति करेगा। लेकिन इसके लिए अच्छे संस्थानों में पढ़ाई और रणनीति बनाना जरूरी है। -इ.रि.सें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement