For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डिग्रियां जो बन सकती हैं सुपरहिट कैरियर की गारंटी

04:05 AM Jul 03, 2025 IST
डिग्रियां जो बन सकती हैं सुपरहिट कैरियर की गारंटी
Advertisement

व्यापक नजरिये से देखा जाये तो बेहतरीन नौकरी पाने के लिए अकेली डिग्री ही काफी नहीं है। संबंधित क्षेत्र की ग्रोथ व पेशेवरों की मांग और दक्षता जैसे कई कारक अहम हैं। लेकिन कई डिग्रियां वाकई जॉब्स की लगभग गारंटी मानी जाती हैं। हालांकि हॉट माने जाने वाले विषय की डिग्री बेहतरीन जॉब की पूरी गारंटी तभी होती है जब उसकी पढ़ाई उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान से की गयी हो।

Advertisement

कीर्तिशेखर
हालांकि अंतिम रूप से कोई डिग्री कभी किसी कैरियर की गारंटी नहीं होती। बेहतर कैरियर यकीनी बनाने के लिए कई चीजें एक साथ जरूरी होती हैं। मसलन स्किल, मशहूर कॉलेज के साथ ही एक्सपीरियंस और इन सबके मेल से बने अवसर को भुनाने वाली एक बेहतरीन प्लेसमेंट। फिर भी कुछ डिग्रीज़ ऐसी होती हैं, अगर वे आपके पास हों तो जॉब बहुत आसानी से मिल जाता है और बेहतर कैरियर की संभावनाएं रहती हैं। फिर भी अकेली डिग्री कुछ नहीं होती, यह मानकर चलिए। इंटर्नशिप, सर्टिफिकेशन और नेटवर्किंग की भी अच्छा कैरियर हासिल करने में बड़ी भूमिका होती है। अगर ये सब सुयोग एक साथ मिल जाएं तो फिर कुछ डिग्रियां वाकई बेहतर भविष्य की गारंटी होती हैं। जानिये, ऐसी डिग्रियों के बारे में :
कंप्यूटर/ कंप्यूटर साइंस, एआई/डाटा साइंस
इन क्षेत्रों में हासिल की गई बीटेक/बीएससी/एमएससी/एमटेक/एमएस की डिग्रियां आज सबसे ज्यादा मांग वाली यानी कैरियर की दुनिया की हॉट डिग्रीज़ हैं। अगर इन विषयों में आपकी विशेषज्ञता है तो नौकरी की गारंटी है। आज की तारीख में सबसे ज्यादा मांग एआई इंजीनियर और डेटा साइंटिस्ट की है। इन क्षेत्रों में जहां कैरियर की गारंटी है, वहीं प्रारंभिक वेतन भी 6-15 लाख रुपये सालाना मिल जाता है और जब दो से तीन साल का एक्सपीरियंस हो जाता है, तब यही वेतन 20 से 30 लाख रुपये सालाना तक पहुंच सकता है। लेकिन यहां भी सब कुछ डिग्री भर नहीं है। इन डिग्री के होने के बावजूद आपने किस कॉलेज से ये डिग्रियां हासिल की हैं, आपके प्रोजेक्ट क्या रहे हैं, आपकी अपडेटिड स्किल्स क्या हैं? इन चीजों का भी बहुत असर होता है। अगर ये सब चीजें भी आपके पक्ष में हैं, तब तो ये डिग्रियां वास्तव में आपके लिए हॉट कैरियर की गारंटी हैं।
साइबर सिक्योरिटी/क्लाउड कंप्यूटिंग
अगर इन विषयों में आपके पास बीएससी और बीटेक की डिग्री या सर्टिफिकेट है, तो नौकरी की समस्या नहीं रहेगी। भारत में साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में साल 2026 तक 10 लाख नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। अगर आप योग्य उम्मीदवार हैं और पर्याप्त अनुभव भी हासिल कर लिया है, तब तो समझिये कि नौकरी की गारंटी ही है। लेकिन अगर पर्याप्त अनुभव नहीं भी है डिग्री है और काम करने का हौसला है, तो भी नौकरियों की कमी नहीं। इस क्षेत्र में भी शुरुआती नौकरी 6 से 18 लाख रुपये सालाना की मिल सकती है और दो-तीन साल अनुभव होने के बाद 20 लाख रुपये प्लस का पैकेज मिलना संभव है। क्लाउड कंप्यूटिंग का भविष्य इसलिए भी सुरक्षित लग रहा है, क्योंकि हाल के कुछ सालों में इस क्षेत्र में एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश हुआ है। अतः ये दोनों डिग्रियां आने वाले दिनों में हॉट कैरियर दिलवाने वाली डिग्रियों में शुमार रहेंगी।
एमबीए (बिजनेस एनालिटिक्स /फाइनेंस/ आईटी)
एमबीए की डिग्री भी आज कैरियर के लिहाज से हॉट है। एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स की डिग्री पर 4 से 6 लाख रुपये सालाना वेतन मिल सकता है और 4-5 साल का अनुभव होने के बाद वरिष्ठ भूमिका में 30 से 50 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिलना बहुत मुश्किल नहीं। अगर आपने एमबीए इन फाइनेंस/आईटी की डिग्री ले रखी है, तो समझ लीजिए शुरुआती पैकेज 10 से 12 लाख रुपये सालाना मिल सकता है और वरिष्ठ पद पर पहुंचने के बाद यही पैकेज 25-36 लाख रुपये सालाना का हो जाता है। लेकिन यह भी कि सभी संस्थानों से किया गया एमबीए का कोर्स बाजार में हॉट डिग्री नहीं होता। सिर्फ टॉप बिजनेस स्कूल जैसे ईआईएम/ एनआईटीआईई/ एनएलयू/ बीआईएमटीईसीएच आदि से होने पर ही प्लेसमेंट की 95 फीसदी और उससे ज्यादा की गारंटी है। दूसरे कॉलेजों से एमबीए करने पर भी नौकरी मिलती है और कई बार आप बहुत ऊंची पोस्ट तक पहुंच सकते हैं। लेकिन ये गारंटी नहीं।
इंजीनियरिंग (पेट्रो./कैमिकल/मैके./कॉम्प. इंजी.)
पेट्रोलियम, कैमिकल इंजीनियरिंग डिग्री वालों को बहुत आसानी से नौकरी मिल जाती है। इन क्षेत्रों में बेरोजगारी लगभग न के बराबर होती है। पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के कैमिकल इंजीनियरिंग ग्रेड 95 पर्सेंट को शुरुआती पैकेज 12 से 20 लाख रुपये तक का मिल जाता है। लेकिन यहां भी आईआईटी/एनआईटी/टीयर-1 कॉलेज से डिग्री करने पर ही बेहतर प्लेसमेंट मिलता है वर्ना टीयर-2 में स्किल व एक्स्ट्रा वर्क महत्वपूर्ण हो जाता है।
मेडिसिन और एलाइड हेल्थ साइंस (एमबीबीएस/ बीएससी नर्सिंग/बीफार्मा/ बायोटेक)
अगर आपके पास ये डिग्रियां हैं तो न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी आपके लिए नौकरी के दरवाजे खुले हुए हैं। विदेशों में भी भारतीय डिग्री वाले इन प्रोफेशनल्स की मांग बनी हुई है। इन पेशेवरों को शुरुआती वेतन एलाइड हेल्थ सर्विसेज में 4 से 8 लाख रुपये सालाना और एमबीबीएस डिग्री वालों के लिए खासकर स्पेशलिस्ट के लिए 8 से 30 लाख रुपये वार्षिक वेतन पाना संभव है। लेकिन बात वही है कि अगर आपने सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है, तो सौ फीसदी नौकरी की गारंटी है और अगर आपने प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से डिग्री की है, तो यह गारंटी उतनी नहीं है। फिर भी नौकरी तो मिल ही जाती है।
लॉ/ फाइनेंस / कॉमर्स/ एक्चुरियल साइंस, और आर्किटेक्चर की डिग्री
इन सभी क्षेत्रों में से कोई एक डिग्री होने पर कहीं न कहीं कैरियर की गारंटी भी है। लेकिन बात वही है कि आपने कितने प्रतिष्ठित कॉलेज से ये डिग्री हासिल की है। बहरहाल अगर एलएलबी की डिग्री है और आप कार्पोरेट लॉ, इंटे. प्रॉपर्टी यानी आईपी या साइबर लॉ में एक्सपर्ट हैं, तो शुरुआती वेतन 6 से 15 लाख रुपये सालाना मिल जाता है। इसी तरह यदि आप बीकॉम/ सीए/ सीएफएस/ फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं तो 10 से लेकर 20 लाख रुपये सालाना तक का पैकेज मिल जाता है। आर्किटेक्चर को शुरू में 5 से 10 रुपये सालाना का पैकेज ही मिलता है। लेकिन अगर सस्टेनेबल आर्किटेक्चर के क्षेत्र में आपकी विशेषज्ञता है, तो खूब पैसे हैं। लेकिन यहां पर भी टीयर-1 कॉलेज तथा प्रोफेशनल जुड़ाव आपकी डिग्री को ज्यादा वजन देते हैं। अगर प्राइवेट कॉलेज यानी टीयर-2 से आपकी डिग्री है, तो गारंटी थोड़ी कम है, मगर जॉब मिलना लगभग तय है। इस तरह ये कुछ क्षेत्र और उनकी विशेष डिग्रियां हैं जिनको लेकर कहा जा सकता है कि इनके होने पर अच्छी नौकरी की लगभग गारंटी ही है। -इ.रि.सें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement