For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डाॅ. अजय चौटाला के जन्मदिन पर 205 युवाआें ने किया रक्तदान

04:30 AM Mar 13, 2025 IST
डाॅ  अजय चौटाला के जन्मदिन पर 205 युवाआें ने किया रक्तदान
शिविर में रक्तदान करते आयोजक सिकंदर गहली व उनके साथी। हप्र
Advertisement

नारनौल, 12 मार्च (हप्र)
सीएल फार्म हाउस में बुधवार को जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला के 64वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें युवाओं ने 205 यूनिट रक्तदान किया। सती वेलफेयर समिति गहली के अध्यक्ष एवं समाजसेवी सिकंदर गहली द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्घाटन प्रात: 10 बजे वरिष्ठ जजपा नेता अभिमन्यु राव ने रिबन काटकर किया।

Advertisement

सिकंदर गहली 18 साल से निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित करते आ रहे हैं। शिविर में सबसे पहले कार्यक्रम में आए गणमान्य लोगों ने 64 किलो का केट काटा और डॉ. अजय चौटाला की दीर्घायु एवं अच्छी स्वास्थ्य की कामना की गई। इस मौके पर सिकंदर गहली ने कहा कि आज सैकड़ों युवा साथियों ने इस शिविर में भाग लेकर जता दिया है कि उनमें मानवता कूट-कूट कर भरी हुई है।

शिविर का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ नेता अभिमन्यु राव ने कहा कि पहले लोग रक्तदान करने से कतराते थे, लेकिन अब उनकी सोच बदली है और रक्तदान को सकारात्मकता से लेने लगे हैं। शिविर में ब्लड बैंक रेवाड़ी की टीम ने 105 यूनिट तथा नारनौल ने 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर रेडक्रॉस की ओर से एसपी सिंह, अजीत यादव, कौशल, सुनील एवं नागरिक अस्पताल की रक्तकोष शाखा से डा. रुचि यादव, नरेंद्र कुमार व सुनील कुमार तथा रेवाड़ी टीम से डा. सुधा, मेडिकल अफसर गौरव, काउंसलर नरेश कुमार आदि ने सहयोग किया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement