डाढ में शहीद मेजर सोमनाथ वन वाटिका का शिलान्यास
धर्मशाला, 16 जून (निस)
हिमाचल प्रदेश वन विभाग के वन मण्डल पालमपुर के अंतर्गत शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा (परमवीर चक्र) वन वाटिका का शिलान्यास सोमवार को उनके पैतृक गांव डाढ़ में किया गया। सेवानिवृत्त चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ वी. एन. शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, सांसद राजीव भारद्वाज, विधायक आशीष बुटेल और पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा की उपस्थिति में वन वाटिका का विधिवत शिलान्यास किया। इस मौके पर वीएन शर्मा ने कहा कि शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा की वीरता और शौर्य हम सभी को देश के रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने स्वतंत्र भारत के प्रथम परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा को नमन करते हुए अपनी तरफ से सहयोग के रूप में 1 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने पूर्व सांसद स्व. किशन कपूर को याद करते हुए कहा कि वन वाटिका के निर्माण के लिए सांसद निधि से 50 लाख स्वीकृत करवाए गए। इससे पहले लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि वाटिका निर्माण में जरूरत पड़ने पर सांसद निधि से आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि पालमपुर क्षेत्र के वीरों ने देश की सेवा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।