For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डाई बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग

07:16 AM Jul 01, 2025 IST
डाई बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग
शाहीमाजरा में डाई बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार को आग पर काबू करते फायर ब्रिगेड कर्मी ।
Advertisement
मोहाली, 30 जून (हप्र )
Advertisement

मोहाली के फेज-5 स्थित एक लोहे की डाई बनाने वाली फैक्टरी में आज सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक 9 महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि फैक्टरी मालिक वरिंदर कुमार और एक महिला कर्मचारी बबीता गंभीर रूप से झुलस गए। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्टरी के अस्थाई केबिन में रखे बैड के पास बच्ची का शव जला पड़ा मिला। आग की सूचना मिलते ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल की, जिसके बाद फेज-1 और सेक्टर-78 फायर स्टेशन की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार फैक्टरी एक किराए की जगह पर चलाई जा रही थी, जिसमें अस्थाई रूप से एक केबिन और पेंट्री बनाई गई थी। फैक्टरी में हर तरफ बिजली की तारें लटकी हुई थीं और फायर टीम के मुताबिक यही लापरवाही आग का कारण बनी। बताया जा रहा है कि फेज-5 इंडस्ट्रियल एरिया (शाहीमाजरा) के प्लॉट नंबर डी-39 में डाई बनाने वाली फैक्टरी है। फैक्टरी मालिक वरिंदर कुमार ने यहां किराये पर जगह ले रखी है। इस डाई बनाने वाली फैक्टरी में छह से सात कर्मचारी काम करते हैं। सोमवार को करीब साढ़े 9 बजे बबीता किचन में छोटे सिलेंडर पर चाय बना रही थी। उसी मासूम बच्ची बेड पर सोई हुई थी। अचानक स्पार्किंग के बाद आग लगी और उसने तुरंत वहां पड़े सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद बच्ची बेड से नीचे गिर गई और उसकी तड़प-तड़प कर वहीं मौत हो गई। जबकि बबीता और फैक्टरी मालिक वरिंदर कुमार बुरी तरह झुलस गए। डॉक्टरों के बताने अनुसार दोनों का 25 से 35 फीसदी हिस्सा जल चुका है। उन्हें सिविल अस्पताल से जीएमसीएच-32 रैफर कर दिया गया है जहां वह जेरे ईलाज है।

Advertisement

फैक्टरी में कीलें लगाकर बिजली की तारों को लटकाया गया था

फायर आफिसर सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें पौने दस बजे फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई थीं। आग पर काबू पा लिया गया था। हादसे में दो घायल हुए हैं जोकि अस्पताल में उपचाराधीन हैं। कैबिन में एक कोने में एक बच्ची का शव मिला है। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि फैक्टरी में कीलें लगाकर बिजली की तारों को लटकाया हुआ था और फैक्टरी में डाई बनाने के काम के लिए वेल्डिंग मशीनों का इस्तेमाल हो रहा था।

Advertisement
Advertisement