डबवाली तहसील की कार्यप्रणाली फिर विवादों में
डबवाली, 12 मार्च (निस)
स्थानीय तहसील कार्यालय कथित कथित भ्रष्टाचार के लिए रजिस्ट्रियों हेतु लोगों को जान-बूझ कर परेशान किये जाने के विवादों में घिर गया है। बुधवार को वसीका रजिस्ट्रियों के लिए लोगों को परेशान किये जाने का मामला काफी गर्माया रहा। लोगों का आरोप है कि रजिस्ट्री करवाने के लिए जान-बूझ कर दस्तावेजों में खामियां निकाली जाती हैं व देर सायं तक बैठा कर दलालों के जरिये उनसे कथित हजारों रुपये वसूलने की जमीन तैयार की जाती है। चौहान नगर के वासी ऋषिराज ने आरोप लगाया कि वह अपनी पुत्री के नाम खरीदे प्लाट की रजिस्ट्री करवाने के लिए प्रात: 11 बजे तहसील कार्यालय गये। दिन भर की परेशानी झेलने के बाद सायं एक व्यक्ति ने उनसे तहसील कर्मचारियों के नाम पर एक हजार रुपये रिश्वत ली, जिसके बाद ही रजिस्ट्री हो सकी। वहीं धर्मपाल नामक व्यक्ति का आरोप है कि उसने बैंक से नीलामी प्रोपर्टी को खरीदा है, जिसके दस्तावेज रजिस्ट्री क्लर्क द्वारा रख लिए जाने के चलते उसकी रजिस्ट्री नहीं हो सकी। मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद रविन्द्र बिंदु ने तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वीरवार को धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।
रजिस्ट्री क्लर्क ने कहा कि उसने किसी के दस्तावेज नहीं रखें हैं। सारे आरोप बेबुनियाद हैं। वहीं, नायब तहसीलदार रवि कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रियों में रुपये मांगने व बेवजह परेशान करने की शिकायत लेकर कोई व्यक्ति
नहीं पहुंचा।