ठगों ने पता पूछने के बहाने बुजुर्ग से अंगूठी लूटी
कैथल (हप्र) : ग्योंग-कठवाड़ मार्ग पर साधुओं के भेष में आए ठगों ने एक बुजुर्ग से पता पूछने के बहाने सोने की अंगूठी भी लूट ली। जानकारी अुनसार गांव ग्योंग निवासी मेला राम खेतों की ओर जा रहे थे। तभी एक सफेद रंग की कार उनके पास आकर रुकी, जिसमें सवार तीन लोगों ने उनसे गांव सेगा जाने का रास्ता पूछने लगे।
तीनों वेशभूषा से साधु प्रतीत हो रहे थे। जैसे ही बुजुर्ग कार की खिड़की पर हाथ रखकर रास्ता समझाने लगे तो कार में बैठे एक साधू ने शीशा ऊपर चढ़ा दिया। बुजुर्ग का हाथ खिड़की में फंस गया और ठग ने उनकी 5 ग्राम की सोने की अंगूठी खींच ली। इसके बाद ठग बुजुर्ग को धक्का देकर फरार हो गए। वारदात के बाद मेला राम ने सदर थाना में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ सदर थाना मुकेश कुमार ने कहा कि आरोपियों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।