ट्रैक्टर की टक्कर से भतीजे की मौत, चाचा गंभीर
रेवाड़ी, 14 अप्रैल (हप्र)
बाइक पर सवार होकर जा रहे चाचा-भतीजे को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में भतीजे की मौत हो गई और चाचा की हालात गंभीर बनी हुई है। थाना कसौला क्षेत्र के गांव माजरा गुरदास के बिरेन्द्र सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि उनके चाचा विनोद कुमार व भाई शिवचरण बाइक पर बीती देर शाम को किसी काम से निकले थे। जब वे कोनसीवास नहर के पास पहुंचे तो उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उन्हें शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भिजवाया, जहां भाई शिवचरण को मृत घोषित कर दिया गया। चाचा विनोद का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल के बाद पता चला उनकी बाइक को ओवरलोड ट्राॅली लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मारी है। ट्रैक्टर चालक की पहचान पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।