ट्रेंडी ज्वेलरी से लुक में निखार
वेलेंटाइन डे जैसे खास मौकों पर सबकी कोशिश रहती है कि उसका लुक अट्रैक्टिव के साथ मॉडर्न भी नजर आये। ऐसे में ड्रेस तो स्टाइलिश चाहिये ही, उससे मैचिंग ट्रेंडी व फंकी ज्वेलरी भी पर्सनेलिटी निखारने में मददगार होगी। तो इस वेलेंटाइन डे पर आजमाइये फंकी ज्वेलरी।
निधि गोयल
वेलेंटाइन के खास मौके पर आप चाहती हैं कि आपकी ड्रेस के साथ आपकी ज्वेलरी भी बेहद अलग नजर आए, तो इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ इस तरह की ज्वेलरी कैरी करें, जो आपकी ड्रेस को अट्रैक्टिव के साथ मॉर्डन बना दे। आजकल मार्केट में बेहद फंकी स्टाइल में ज्वेलरी चल रही है, जिन्हें पहनकर आप अपने वेलेंटाइन डे को खास बना सकती हैं। इनमें आपको खूब सारी वैरायटी और रेंज मिल जाएगी, तो यह आप पर निर्भर करता है कि किस तरह की ज्वेलरी आप पहनना चाहेंगी। अनोखी व क्रिएटिव किस्म के गहनों को फंकी ज्वेलरी कहा जाता है। फंकी किस्म के मोटे आभूषणों में चमकीले रंग, पौधों या जानवरों आदि की आकृतियां बनायी आती हैं, ये खास तौर से चांदी या सोने से बनायी जाते हैं वहीं मिट्टी या रंगीन प्लास्टिक आदि मेटीरियल से भी निर्मित किये जाते हैं। युवा पीढ़ी स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर इन्हें पहनती है। तो जानिए किस तरह की फंकी ज्वेलरी मार्केट में इन है।
बीड्स ज्वेलरी
आजकल बीड्स ज्वेलरी का बहुत फैशन है और यह पहनी हुई भी बेहद फंकी लगती है। इनकी खासियत यह होती है कि इनके बीड्स का साइज बड़ा होता है, जिससे इनका लुक ही बेहद अलग नजर आता है। साथ ही यह मार्केट में आपको बेहद अलग स्टाइल में मिल जाएगी। इनमें कलर्स की तो जैसे भरमार है। तो क्यों न अपनी वेलेंटाइन डे की ड्रेस पर इन्हें मैच करते हुए पहनें। आपका लुक एकदम अलग और ट्रेंड के मुताबिक नजर आएगा। इनमें आप जो भी कलर्स लेना चाहती हैं, वह सभी मार्केट में मिल जाएंगे। इनमें आपको क्वालिटी में भी हर तरह की रेंज मिल जाएगी। इन्हें आप चाहे अपनी किसी शॉर्ट वन पीस के साथ पहनें या फिर साड़ी के साथ मैच करते हुए, ये हर तरह से फबती हैं।
चोकर स्टाइल फंकी ज्वेलरी
अगर आपकी ड्रेस का नेक काफी डीप है और आप इस पर कुछ चोकर स्टाइल की ज्वेलरी पहनना चाहती हैं, तो बता दें कि ये पहनी हुई बेहद सुंदर नजर आती हैं। इनमें रूबी और पन्ने के स्टोन लगे होते हैं, जिन्हें आप अपने सूट और साड़ी से मैच करते हुए पहन सकती हैं। वहीं इनमें मल्टीकलर चोकर भी आते हैं, जो आपकी किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस को अलग बना देते हैं। साथ ही इस स्टाइल की ज्वेलरी में गोल्ड और सिल्वर टच होता है, जिससे आप अपनी साड़ी और सूट से मैच करके पहन सकती हैं।
क्ले और थ्रेड वर्क ज्वेलरी
आजकल क्ले और थ्रेड वर्क ज्वेलरी का काफी फैशन है क्योंकि यह ज्वेलरी पहनी हुई बेहद अलग नजर आती है। इन्हें क्ले और थ्रेड से बनाया जाता है। साथ ही इन्हें आप अपनी ड्रेस के हिसाब से डिजाइन करवा सकती हैं। इनमें पेंडेंट में कोई भी फिगर शेप बनी होती है, जिससे यह काफी अट्रैक्टिव नजर आती है। साथ ही लॉकेट में थ्रेड को पिरोया जाता है, जो देखने में काफी सुंदर नजर आता है। खास बात यह कि आप इन्हें अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन करवा सकती हैं। और यदि अपने भावी जीवनसाथी या बॉयफ्रेंड को इम्प्रेस करना चाहती हैं, तो क्ले ज्वेलरी में कुछ ऐसा डिजाइन करवा सकती हैं जो उन्हें पसंद हो। बस उसकी पसंद की आपको जानकारी हो।
थ्री लेयर्स ज्वेलरी
यह ज्वेलरी सिल्वर और गोल्डन लुक में होती है। साथ ही इनमें पतली दो या तीन चेन होती हैं, जिसमें एक गले में लगती है और एक या दो उसके नीचे लेयर्स में होती हैं। इनमें छोटे-छोटे पेंडेंट या बीड्स लगे होते हैं, जो देखने में बेहद आकर्षक नजर आते हैं। इन्हें आप अपनी किसी भी ड्रेस पर पहनती हैं, तो आपका लुक एलिगेंट नजर आता है। साथ ही यदि आपको बहुत ज्यादा हैवी लुक ज्वेलरी नहीं पहननी है, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इनमें आपको बहुत सारी वैरायटी मार्केट में मिल जाएंगी। लेकिन आपको ध्यान रखना है कि इनमें क्वालिटी अच्छी खरीदें, नहीं तो ये जल्दी ही काली पड़ जाती हैं। जींस, टॉप और शॉर्ट ड्रेस पर जब आप इन्हें पहनती हैं, तो आपका लुक अलग नजर आता है।