For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टैरिफ कटौती : ट्रंप के दावे पर भारत ने कहा- वार्ता जारी

05:00 AM Mar 09, 2025 IST
टैरिफ कटौती   ट्रंप के दावे पर भारत ने कहा  वार्ता जारी
विदेश सचिव विक्रम मिस्री शनिवार को नयी दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए।-प्रेट्र
Advertisement
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
नयी दिल्ली, 8 मार्चअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी के कुछ ही घंटों बाद कि भारत अपने टैरिफ में कटौती करने पर सहमत हो गया है, विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है।
Advertisement

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को कहा, 'जहां तक ​​व्यापार शुल्क से संबंधित प्रश्न है, मैं जानता हूं कि अमेरिका से आने वाले बयानों में सबकी काफी रुचि है। मैं इस समय इस पर चर्चा नहीं करूंगा। ये चर्चाएं चल रही हैं, इसलिए इसमें शामिल होना उचित नहीं होगा। मैं केवल इस तथ्य की ओर संकेत करना चाहूंगा कि हमने हाल के दिनों में कई साझेदारों के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते किए हैं, जो शुल्क उदारीकरण पर आधारित हैं। इन मुद्दों पर अब कई अन्य साझेदारों के साथ चर्चा चल रही है। और मुझे लगता है कि चल रही चर्चा को उस संदर्भ में भी देखा जाना चाहिए।' उन्होंने कहा कि यह सामान्य दृष्टिकोण है और यह भारत द्वारा किसी भी देश के साथ संभावित व्यापार समझौतों के मुद्दों पर की जाने वाली किसी भी (व्यापार वार्ता) भागीदारी पर लागू होता है। मिस्री टैरिफ पर भारत की स्थिति के संबंध में डोनाल्ड ट्रंप की ताजा टिप्पणियों के बारे में पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था, 'आर्थिक, वित्तीय और व्यापारिक दृष्टिकोण से हमारे देश को दुनिया के लगभग हर देश ने पूरी तरह से ठगा है। कनाडा, मेक्सिको और फिर आप सीधे लाइन में चले जाइए। भारत हम पर बहुत ज्यादा शुल्क लगाता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते।... वैसे, वे इस बात पर सहमत हो गये हैं कि अब वे अपने शुल्क में कटौती करना चाहते हैं, क्योंकि अब कोई तो उनके किए की पोल खोल रहा है।'

Advertisement

ट्रंप की यह टिप्पणी वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के एक सप्ताह के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद आयी, जहां उन्होंने अपने अमेरिकी समकक्ष हॉवर्ड लुटनिक और यूएस व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जेमीसन ग्रीर के साथ व्यापार वार्ता की।

कांग्रेस का माेदी सरकार पर निशाना

कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि यदि टैरिफ के संदर्भ में ट्रंप की बात सही है तो यह मोदी सरकार का आत्मसमर्पण है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के लिए वाशिंगटन डीसी में हैं। इसी बीच, राष्ट्रपति ट्रंप यह बयान देते हैं। भारत ने आखिर क्या सहमति दी है? क्या भारतीय किसानों और विनिर्माण क्षेत्र के हितों से समझौता किया जा रहा है?’ कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘140 करोड़ भारतीय नागरिक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के माध्यम से अपनी सरकार की व्यापार नीति को जान रहे हैं। क्या भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के करीबी मित्र डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में टैरिफ में कटौती का फैसला लिया है?’ उन्होंने कहा, ‘अगर कोई सौदा है तो यह गोपनीयता के पर्दे में क्यों छिपा हुआ है? अगर मेक्सिको और कनाडा जैसे देश अमेरिका के पारस्परिक टैरिफ पर एक महीने के विराम पर बातचीत कर सकते हैं, तो भारत क्यों नहीं कर सकता?’

Advertisement
Advertisement