कैथल, 2 फरवरी (हप्र)गांव रोहेड़ियां में स्व. शीशपाल सैनी की याद में चल रही चार दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई अहम मुकाबले हुए। इस प्रतियोगिता में कुल 36 टीमें भाग ले रहे हैं। तीसरे दिन का शुभारंभ हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व जिला प्रभारी अंग्रेज सिंह गुराया और सैनी सभा के जिला प्रधान रिंकू सैनी ने किया। तीसरे दिन हुए मुकाबलों में पिंजुपुरा ने कुतुबपुर को, चंदाना गेट की टीम ने गांव बढ़सीकरी को, भाणा ने बरोटा को, जुलानीखेड़ा ने धुंधरेहड़ी को पराजित किया। दूसरे व तीसरे राउंड के मैच सोमवार को खेले जाएंगे। दूसरे राउंड के एक मुकाबले में भाणा ने जुलानीखेड़ा को हराया। इसमें पांच ओवर में 115 रन बनाए। इसमें बल्लेबाज गोलू ने 15 गेंदों पर 57 रन। इसमें आठ छक्के शामिल थे। उन्होंने 10 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने एक ओवर में पांच छक्के लगातार लगाए। इस अवसर पर कमेटी सदस्य नरेश सैनी, मुकेश सैनी, विक्की, दीपू, बिंटू जागलान, मनदीप जागलान, सचिन सैनी, सुनील सैनी, प्रदीप सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।