For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टेक्निकल स्टाफ को फील्ड में लगाने की मांग

06:00 AM Jul 06, 2025 IST
टेक्निकल स्टाफ को फील्ड में लगाने की मांग
भिवानी में एसडीओ को ज्ञापन देते अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी (हप्र)

Advertisement

जुई सब डिविजन में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ की बैठक सब डिविजन प्रधान मुकेश जाखड़ की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप बागनवाला और जिला अध्यक्ष ईमरान बापोड़िया ने शिरकत की और सब डिविजन के एसडीओ प्रेम सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुकेश जाखड़ ने कहा कि जेई और फोरमैन अपने चहेते लाइन स्टाफ को अपना मुंशी बनाकर रखते हैं। इसी वजह से लाइन स्टाफ की कमी हो रही हैं। उन सभी टेक्निकल स्टाफ को फील्ड में लगाया जाए, क्योंकि फील्ड में काम करने वाले कर्मचारीयों पर काम का बोझ अधिक है। उन्होंने कहा कि कई फीडर पर सिर्फ एचकेआरएन के कर्मचारी काम कर रहे हैं, वहां पर नियमित कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए, ताकि किसी कर्मचारी का जान माल का नुकसान नहीं हो, सभी अनुबंधित कर्मचारियों को टी एंड पी किट दिलवाई जाए, बरसात के मौसम को ध्यान रखते हुए रेनकोट की व्यवस्था करवाई जाए, फिडर ब्रेकडाउन के समय निगम की तरफ से साधन मुहैया करवाया जाए। इन सब मांगो पर एसडीओ ने जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया। मौके पर पूर्व सचिव दिनेश जांगड़ा, राजेश, चरण सिंह, नरेंद्र, नरेश, संदीप, प्रमोद, रोहित, सतीश, राकेश व रामबीर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement