टेक्निकल स्टाफ को फील्ड में लगाने की मांग
भिवानी (हप्र)
जुई सब डिविजन में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ की बैठक सब डिविजन प्रधान मुकेश जाखड़ की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप बागनवाला और जिला अध्यक्ष ईमरान बापोड़िया ने शिरकत की और सब डिविजन के एसडीओ प्रेम सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुकेश जाखड़ ने कहा कि जेई और फोरमैन अपने चहेते लाइन स्टाफ को अपना मुंशी बनाकर रखते हैं। इसी वजह से लाइन स्टाफ की कमी हो रही हैं। उन सभी टेक्निकल स्टाफ को फील्ड में लगाया जाए, क्योंकि फील्ड में काम करने वाले कर्मचारीयों पर काम का बोझ अधिक है। उन्होंने कहा कि कई फीडर पर सिर्फ एचकेआरएन के कर्मचारी काम कर रहे हैं, वहां पर नियमित कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए, ताकि किसी कर्मचारी का जान माल का नुकसान नहीं हो, सभी अनुबंधित कर्मचारियों को टी एंड पी किट दिलवाई जाए, बरसात के मौसम को ध्यान रखते हुए रेनकोट की व्यवस्था करवाई जाए, फिडर ब्रेकडाउन के समय निगम की तरफ से साधन मुहैया करवाया जाए। इन सब मांगो पर एसडीओ ने जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया। मौके पर पूर्व सचिव दिनेश जांगड़ा, राजेश, चरण सिंह, नरेंद्र, नरेश, संदीप, प्रमोद, रोहित, सतीश, राकेश व रामबीर मौजूद रहे।