टीम ने अटकलों पर नहीं, खेल पर ध्यान केंद्रित किया : रोहित
दुबई, 10 मार्च (एजेंसी)
भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने स्टंप पकड़कर अचानक डांडिया शुरू कर दिया, जबकि मुख्य कोच गौतम गंभीर पूरे मैदान पर घूमते हुए अपने खिलाड़ियों को गले लगा रहे थे। किसी बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के बाद इस तरह के दृश्य आम होते हैं लेकिन यहां इसके कुछ गहरे अर्थ भी थे। पिछले कुछ महीनों में टीम के अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण रोहित, कोहली और गंभीर आलोचकों के निशाने पर थे। चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत से इन तीनों को नया जीवन मिला है।
रोहित ने रविवार की रात ट्रॉफी जीतने के बाद कहा, ‘कोई मुझसे कह रहा था कि आईसीसी की पिछली तीन प्रतियोगिताओं में हमने केवल एक मैच गंवाया। यह बड़ी उपलब्धि है। इससे पता चलता है कि यह टीम कितनी अच्छी है। टीम में काफी गहराई है और खिलाड़ियों के बीच आपस में बहुत अच्छी समझ है।’ भारतीय कप्तान ने कहा कि मजबूत इरादों के कारण टीम बाहर से बन रहे दबाव से निपटने में सफल रही। उन्होंने कहा, ‘बाहर से बहुत अधिक दबाव था। अगर टीम एक मैच हार जाती तो फिर कई तरह की अटकलें लगाई जातीं। लेकिन हमारे खिलाड़ी इससे अच्छी तरह निपटे।’
कहा- वनडे को अलविदा नहीं कह रहा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे। फाइनल में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से मिली जीत के बाद रोहित ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं वनडे प्रारूप से संन्यास नहीं ले रहा। कृपया अफवाहें मत फैलाइये।’