टांडा जा रही निजी बस की ब्रेक फेल, चालक ने पहाड़ी से मारी टक्कर; बाल-बाल बचे यात्री
04:13 AM Mar 06, 2025 IST
Advertisement
चंबा, 5 मार्च (निस)
Advertisement
चंबा जिले के चुराह में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। भंजराड़ू से टांडा जा रही निजी बस भंजराड़ू बस स्टैंड के समीप सड़क के बीचों-बीच पलट गई। बस में तत्काल करीब आठ सवारियां थीं। जानकारी के अनुसार रोजमर्रा की तरह भंजराड़ू से टांडा रूट के लिए निकली निजी बस ने अभी बस स्टैंड से चलने के बाद करीब 200 मीटर दूरी ही तय की थी कि बस की ब्रेक फेल हो गई। बस चालक को जैसे ही बस ब्रेक फेल होने का आभास हुआ तो चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए मार्ग के साथ लगती पहाड़ी से बस को टकरा दिया। इसके बाद बस सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि बस सड़क से नीचे नहीं गिरी, नहीं तो गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। बस में सवार आठ यात्रियों सहित चालक-परिचालक को आंशिक रूप से चोट आई जबकि सभी कुशलमंगल रहे।
Advertisement
Advertisement