कालका (पंचकूला), 10 जून (हप्र)कालका-शिमला बाईपास पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए व्यक्ति की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस को टीपरा में दुकान करने वाले जसविंदर सिंह ने शिकायत देकर आरोप लगाया था कि 3 जून को कालका शिमला बाईपास पर उनकी दुकान के सामने एक व्यक्ति सड़क पर तपड़ रहा था । उन्होंने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया और पुलिस उसे उपचार के लिए कालका अस्पताल में लेकर गई जहां से घायल को पहले पंचकूला फिर पीजीआई रेफर कर दिया गया। लेकिन पीजीआई में उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।