झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को बांटा सामान
रेवाड़ी, 7 जून (हप्र)
एसएन झुग्गी-झोपड़ी संस्कार केंद्र में शनिवार को गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को टी-शर्ट, लोवर, चप्पल, टोपी, इलेक्ट्रिक स्लेट, साबुन, तेल, कंघा, टूथपेस्ट, टूथब्रश तथा अन्य स्टेशनरी एवं किताबें निशुल्क दी गईं। पतंजलि योग समिति के प्रधान युद्धवीर सिंह ने अपने बेटे के जन्मदिन पर भोजन की व्यवस्था की। कार्यक्रम में दयाराम आर्य ने बच्चों को योग एवं व्यायाम की शिक्षा दी। स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. पूनम यादव ने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
अमन अग्रवाल ने बच्चों के मनोरंजन के लिए स्विमिंग पूल पर ले जाने का आश्वासन दिया। कनाडा के टोरंटो शहर से डॉ. चित्रा प्रसाद सक्सेना ने वीडियो कॉल द्वारा बच्चों को नैतिक शिक्षा दी एवं स्कूल की केनेडीयन डॉलर्स से मदद करने के लिए कहा।
संचालक नरेंद्र गुगनानी ने बताया कि पहले यह स्कूल रेजांगला पार्क में चलता था लेकिन अब अब पिछले 5 महीने से एक बिल्डिंग किराए पर लेकर इन बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजने के लिए तैयार किया जाता है। गौ क्रांति गौशाला से प्रदीप डागर एवं कप्तान महेंद्र सिंह डागर ने बच्चों को गौशाला में आने के लिए आमंत्रित किया।