ज्वैलरी की दुकान पर लूटपाट में 4 गिरफ्तार
04:00 AM Mar 12, 2025 IST
Advertisement
जगाधरी/छछरौली, 11 मार्च (हप्र/निस)
छछरौली थाना क्षेत्र में 7 मार्च को ज्वैलरी की दूकान में लूट की वारदात में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि 7 मार्च की शाम को छछरौली में अधोया मोड इलाका थाना छप्पर के पास से सिद्धि विनायक ज्वैलरी शॉप में हथियार दिखा कर लूटपाट की गई थी। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान अम्बाला के गांव उगाला निवासी युवराज, अनुराज सिंह, और गांव बलौली निवासी विपिन कुमार और बराड़ा के हनुमान कालोनी निवासी प्रशांत के रूप में हुई है। अनुराज व विपिन पर पहले भी केस दर्ज हैं। वारदात में विपिन की बाइक व युवराज की एक्टिवा का इस्तेमाल किया था।
Advertisement
Advertisement