जगाधरी , 6 जुलाई (हप्र)जगाधरी के बीएन महल मे श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति व जीओ गीता संस्था द्वारा गुरु पूजा पर्व बड़े भाव से मनाया गया। समिति प्रमुख संदीप बंसल, भारत भूसण बंसल, जितेंद्र गुप्ता, गौतम छाबड़ा, सोनू पुननी, राकेश गर्ग, पूर्व चेयरमैन राम निवास गर्ग ने ज्योत जला गुरु पूजा की शुरुआत की। श्री कृष्ण कृपा संकीर्तन मंडल के नीरज काल, नीरू चौहान, अनिल महिंद्रऊ, नव रूप विक्की, सुरिंदर सूरी ने वृंदावन धाम के रसिक रतन ने गुरुवर की महिमा का बखान किया। गुरु देव स्वामी ज्ञानानंद जी ने कहा कि जीव की पहली गुरु माता होती है। गुरुदेव ने कहा कि जिंदगी में जिससे सीखने को मिले वहीं सच्चा गुरु है। जो हर हाल में जीने की कला सिखाये, आप से आप की पहचान कराए वहीं गुरु है। गुरुदेव ने कहा कि हमें गुरु, माता-पिता व भगवान् के पास अपने चित में अहम भर कर नहीं, बल्कि विनम्र भाव से कुछ प्राप्ति के लिए जाना चाहिए।इस अवसर पर अनिल छाबरा, राज पाल कंबोज, प्रदीप मित्तल, केवल कृष्ण सैनी अधिवक्ता, कोमल धवन, नरिंदर छा बरा, राकेश ओबेरॉय, संजीव बग्गा, प्रेम गर्ग, ब्रजेश गोयल, उजेश मंगला, अम्बिका गोयल, विपन गंभीर, नरेश अग्रवाल, राकेश अरोड़ा, कपिल मखीजा मौजूद रहे।