कैथल, 10 मार्च (हप्र)जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सर्कुलर के अनुसार जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप मैन एंड वुमन 28 से 31 मार्च को देहरादून में होगी। इसके लिए ओपन ट्रायल 15 मार्च को नेशनल कॉलेज शाहबाद में होगा। जानकारी देते हुए एचएसजेए के प्रशासक तरसेम सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में पुरुषों के 55 किलो, 60 किलो, 66 किलो, 73 किलो, 81 किलो, 90 किलो, 100 किलो और 100 प्लस किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले होंगे। इसी प्रकार महिलाओं के 44 किलो, 48 किलो, 52 किलो, 57 किलो, 63 किलो, 70 किलो, 78 किलो और 78 प्लस किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले होंगे। प्रतिभागी की आयु 15 से 21 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। यह चैंपियनशिप जेएफआई के नियमों के मुताबिक होगी।