जुलाना इनेलो हलका कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
जींद(जुलाना), 8 जून (हप्र)
गतौली गांव में स्थित इनेलो कार्यालय में रविवार को जुलाना हलका कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। हलका अध्यक्ष सतीश नैन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक को मुख्य तौर पर संबोधित करते हुए इनेलो के जिला प्रभारी रामफल कुंडू व जिला अध्यक्ष विजेंद्र रेढू ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी अपने संगठन को मजबूती देने के लिए लगातार सूची जारी कर रही है और कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी तय करने का काम कर रही है।
इनेलो ने हमेशा जनता की आवाज को उठाने का काम किया है चाहे पंजाब द्वारा पानी रोकने के उपरांत जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने की बात हो और अब जिस प्रकार से पानीपत में किसान विजेंद्र की निर्मम हत्या कर दी गई, उसको न्याय दिलवाने के लिए 10 जून को पानीपत सचिवालय में धरना व प्रदर्शन करने जा रही है।
पानीपत में जिला जींद से सैकड़ों कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में भाग लेकर पीड़ित को न्याय दिलाने में हिस्सा बनेगे। इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण लाठर, एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर पहलवान, किसान सेल के जिला अध्यक्ष प्रताप लाठर,सतपाल लाठर, दलबीर संधू आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।