For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जीवन के खजाने

04:00 AM Mar 07, 2025 IST
जीवन के खजाने
Advertisement

एक बार एक दादी अपनी पोती को सलाह देते हुए बोली, ‘बिटिया, अपनी ज़िन्दगी में कभी तीन चीज़ों को छोड़ना मत, सबसे खूबसूरत कपड़े पहनना, सबसे अद्भुत जगहों पर यात्रा करना और सबसे कीमती खजाने रखना।’ पोती हैरान होकर बोलीं, ‘पर दादी, हम अमीर नहीं हैं। मैं यह कैसे कर सकती हूं?’ समझदार दादी मुस्कुराई और बोलीं, ‘अगर तुम अपने कपड़े आत्मविश्वास और खुशी के साथ पहनोगी तो साधारण कपड़े भी सबसे सुंदर लगेंगे। अगर तुम अपने आसपास की दुनिया को जिज्ञासा और आश्चर्य के साथ देखोगी, तो हर जगह एक अद्भुत जगह बन जाएगी। इसी प्रकार अगर तुम अपने प्यारे रिश्तों और यादों को संजोने लगोगी, तो तुम सबसे कीमती खजाने की मालिक बन जाओगी।’ पोती की आंखों में समझ की चमक आ गई और उसने अपनी दादी को गले लगा लिया।

Advertisement

प्रस्तुति : मुग्धा पांडे

Advertisement
Advertisement
Advertisement