जिला कांगड़ा में भूस्खलन से बचाव के लिये लगेंगे पूर्व चेतावनी सिस्टम
धर्मशाला, 5 मार्च (निस)
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा है कि कांगड़ा जिला में भूस्खलन की दृष्टि से संवदेनशील जगहों को चयनित किया जाएगा। इन जगहों पर भूस्खलन जैसी प्राकृतिक खतरों से बचाव तथा माॅनिटरिंग के लिए आईआईटी मंडी के सहयोग से पूर्व चेतावनी सिस्टम स्थापित होंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले के भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील 9 स्थानों पर भूस्खलन पूर्व चेतावनी यंत्र स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा जिला भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील जोन में आता है जिसके दृष्टिगत दूरगामी प्लान तैयार किया गया है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला प्रशासन तथा मंडी आईआईटी प्रशासन ने एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है। बैरवा ने कहा कि प्रारंभिक चरण में स्वचालित मौसम स्टेशन कांगड़ा जिला के आवेरी, बीड़, खास, दरूग, नपोहता, कोहर खास, करनाथू तथा डंडेल में स्वचालित मौसम स्टेशन स्थापित किए गए है।