मोहाली, 9 जून (हप्र)पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए जसबीर सिंह यू-ट्यूबर को दो दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने उपरांत सोमवार को दोबारा से मोहाली जिला अदालत में पेश किया गया। जहां एसएसओसी ने आज और पुलिस रिमांड की मांग नहीं की जिसके बाद अदालत ने आरोपी जसबीर सिंह को न्यायिक हिरासत में रोपड़ जेल भेज दिया। आज पेशी के दौरान जसबीर के ताया के लड़के पुरषोत्तम सिंह ने बताया कि उनका भाई निर्दोष है। उन्होंने कहा कि एक इनोसेंट युवक को आरोपी बना दिया जबकि उनका भाई ऐसा नहीं है। वह फिलहाल पुलिस की जांच में हर तरह का सहयोग कर रहा है वह आने वाले दिनों में इस कार्रवाई के लिए अदालत में चैलेंज करेंगे।जसबीर सिंह एसएसओसी के पास पांच दिन के पुलिस रिमांड पर रहा था। इस दौरान पूछताछ में हैरान कर देने वाले खुलासे सामने आए हैं।जसबीर की जिस महिला मित्र का नाम पूछताछ में सामने आया था उसे स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया और काफी घंटे तक उसके साथ पूछताछ की गई थी। 32 वर्षीय जालंधर की रहने वाल जसबीर की महिला मित्र ने पूछताछ में बताया कि जसवीर सिंह इसको दिल्ली तीन से चार बार लेकर गया था और वहां पर कई लोगों से मिलवाया था ।अभी तक जांच में सामने आया है कि यू-ट्यूबर की महिला मित्र को फाइनेंशियल मदद भी की। आखिर यह फंडिंग यू-ट्यूबर महिला मित्र को क्यों कर रहा था किसके कहने पर कर रहा था इसको लेकर भी महिला मित्र के अकाउंट्स खंगाले जा रहे हैं। यू-ट्यूबर जसबीर के लैपटॉप में जांच में सामने आया है कि आईएएस एजेंट ने तीन से 4 एप्लीकेशन डाउनलोड की थी। वह क्या एप्लीकेशन थी क्योंकि ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही यूट्यूबर ने अपने लैपटॉप की कई एप्लीकेशन को डिलीट कर दिया था। आखिर वह एप्लीकेशन क्या थी इसको लेकर फॉरेंसिक टीम में डाटा रिकवर करने में जुट गई है। एसएसओसी को उम्मीद है कि डेटा रिकवर होने से काफी बड़े खुलासे हो सकते हैं।