जाली कागजात पर जमानत, आरोपी समेत झूठी गवाही देने वाला गिरफ्तार
मोहाली, 2 फरवरी (हप्र)
सोहाना पुलिस ने जाली कागजात पर जमानत लेने और झूठी गवाही देने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मामला अतिरिक्त जिला सेशन जज की अदालत से जुड़ा है, जहां जमानत के दौरान कोर्ट को आरोपियों के आधार कार्ड पर शक हुआ। जांच करने पर एक आरोपी का आधार कार्ड जाली पाया गया, जबकि दूसरे आरोपी ने झूठी गवाही दी।
यह घटना 29 जनवरी की है, जब आरोपी हरचरन सिंह और सन्नी नंबरदार जमानत लेने के लिए अदालत पहुंचे थे। अदालत में जज ने उनके आधार कार्ड पर संदेह जताया और जांच का आदेश दिया। चंडीगढ़ से जांच के बाद पाया गया कि हरचरन सिंह का आधार कार्ड जाली था और सन्नी ने उसे सही साबित करने के लिए झूठी गवाही दी। अदालत ने सोहाना थाना पुलिस को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।