For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जाति आधारित भेदभाव को समाप्त किया जाना जरूरी : जसवीर सिंह

04:22 AM Jun 09, 2025 IST
जाति आधारित भेदभाव को समाप्त किया जाना जरूरी   जसवीर सिंह
मानसा में रविवार को अनुसूचित जाति आयोग पंजाब के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी डॉ. अंबेडकर को पुष्प अर्पित करते हुए। -निस
Advertisement
संगरूर, 8 जून (निस)अनुसूचित जाति आयोग पंजाब के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने मानसा के शांति भवन में डॉ. भीम राव अंबेडकर की 134वीं जन्म शताब्दी को समर्पित चेतना समागम में आज श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जब तक समाज से जाति आधारित भेदभाव को समाप्त नहीं किया जाता, तब तक हम बेहतर समाज की कल्पना नहीं कर सकते। बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर ने हमें 'पढ़ो - जुड़ो - संघर्ष करो' का बहुत अच्छा संदेश दिया है, हमें इस संदेश पर अमल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य अनुसूचित जाति के लोगों को उनके अधिकारों और हकों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर के दूरदर्शी और विवेकपूर्ण नेतृत्व में तैयार किए गए संविधान में समाज के हर वर्ग के अधिकारों और हकों को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने युवा पीढ़ी से समाज की भलाई के लिए बाबा साहेब की शिक्षाओं को अपनाने और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर समाज में उच्च स्थान प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने मार्च 2020 तक एससी निगम के लगभग 67 करोड़ के बकाया कर्ज माफ कर दिए हैं, जिससे लगभग 4727 परिवारों को आर्थिक राहत मिली है। जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि वे अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों के कल्याण से जुड़े मामलों को सरकार के ध्यान में लाते रहेंगे ताकि हर मुद्दे का उचित समाधान किया जा सके।
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement