गुहला चीका, 16 जून (निस)चीका नगरपालिका की भूमि से अवैध रूप से पेड़ों की कटाई और मिट्टी उठाने का मामला गरमा गया है। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए डीसी कैथल ने नगर आयुक्त कैथल, डीएसपी गुहला और रेंज वन अधिकारियों को शामिल कर एसआईटी गठित कर एक सप्ताह के अंदर मामले की रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।गांव टटियाना निवासी भाग सिंह ने कुछ लोगों पर सेगा प्लाॅट अनाज मंडी के पीछे की जमीन से पेड़ काटने और मिट्टी उठाने का आरोप लगाया था। शिकायत के पश्चात नपा कार्यालय द्वारा उक्त मामले की जांच की गई, जिसमें 18 मार्च 2025 की एक रिपोर्ट में पुष्टि की गई कि पालिका की जमीन से 16 पेड़ काटे गए हैं और पट्टे पर दी गई जमीन से मिट्टी भी बेची गई है।इससे पालिका को लगभग 18 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आरोप है कि उक्त पट्टेदार को पूछताछ के लिए कई बार पालिका कार्यालय में बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद तत्कालीन नपा सचिव राजेश शर्मा ने 21 मार्च 2025 को चीका थाना में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई थी।उसके बाद 1 अप्रैल को एक रिमाइंडर भेज तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया था परंतु पुलिस ने आज तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। अब डीसी कैथल ने तीन अधिकारियों की कमेटी गठित कर मामले की निष्पक्ष जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए है।