For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जल भंडारण क्षमता बढ़ाएगी पाक सरकार : शहबाज

05:56 AM Jul 03, 2025 IST
जल भंडारण क्षमता बढ़ाएगी पाक सरकार   शहबाज
Advertisement

इस्लामाबाद, 2 जुलाई (एजेंसी)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को स्थगित रखे जाने के बीच कहा है कि उनकी सरकार ने जल भंडारण क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक कदम उठाए जिनमें 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल था। पाकिस्तान की कृषि सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों पर बड़े पैमाने पर निर्भर है और पानी की दिशा मोड़ने का कोई भी प्रयास या यहां तक ​​कि इसे अस्थायी रूप से रोकने का प्रयास भी देश के लिए विनाशकारी हो सकता है। शरीफ ने राष्ट्रीय आपातकालीन परिचालन केंद्र के दौरे के समय जल समस्या पर बात की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement