जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंज उठी 'धर्मनगरी' कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र, 5 जुलाई (हप्र)
इस्कॉन कुरुक्षेत्र द्वारा आज यहां भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा को हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा तथा हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने शुभारंभ करके रवाना किया। हरियाणा की पावन धर्मनगरी कुरुक्षेत्र रविवार को भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा में भक्ति, उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गई। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा आयोजित इस यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने आग लिया और नगर को हरिनाम संकीर्तन, पुष्पवर्षा, रंगोली व भोगों से भक्ति का तीर्थ बना दिया। रथयात्रा के आगे-आगे श्रद्धालु झाड़ू लगाकर मार्ग को शुद्ध कर रहे थे। इस अवसर पर बोलते हुए श्याम सिंह राणा ने कहा कि इस्कॉन जैसी यात्राएं और आध्यात्मिक कार्यक्रम और कहीं भी देखने को नहीं मिलते।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में बन रहे भव्य कृष्ण-अर्जुन मंदिर पूरी दुनिया में अद्भुत है। रथयात्रा का प्रारंभ दोपहर 12 बजे ज्योतिसर स्थित इस्कॉन श्रीकृष्ण-अर्जुन मंदिर से हुआ, जहां सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा जी की महाआरती की गई। भक्ति-संगीत, वैदिक मंत्रों और पुष्प सज्जा से सुसज्जित मंदिर परिसर में अत्यंत भावपूर्ण वातावरण था। आरती उपरांत सभी भक्तों के लिए लंगर प्रसादम की व्यवस्था की गई।
शाम 5 बजे रथ यात्रा ब्रह्मसरोवर पर गोड़ीय मठ मंदिर के पास से शुरू हुई। भगवान जगन्नाथ के रथ को श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक रस्सियों से खींचा और पूरे र्ग में हरे कृष्ण महामंत्र से वातावरण गूंजता रहा। यात्रा मार्ग में बिरला मंदिर, रेलवे रोड, पीपली रोड होते हुए सेक्टर-13 स्थित कांग्रेस भवन तक लगभग 5 किलोमीटर चली।