For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जमानत पर आकर रची इंस्पेक्टर की हत्या की साजिश, गिरफ्तार

05:00 AM Jul 06, 2025 IST
जमानत पर आकर रची इंस्पेक्टर की हत्या की साजिश  गिरफ्तार
Advertisement
हथीन, 5 जुलाई (निस)जेल से जमानत पर आए दो आरोपियों ने जेल में एक इंस्पेक्टर की हत्या करने की साजिश की। इससे पहले की वे साजिश को अंजाम दे पाते एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हथीन के गांव पहाड़ी निवासी केशव को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। शनिवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। केशव के कब्जे से एक कट्टा बरामद किया गया है। केशव ने बताया कि उसे कट्टा गांव चांदहट निवासी हरकेश ने दिया था। हरकेश को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि गांव पहाड़ी निवासी केशव के साथ हरकेश भी जेल में बंद है। इन्हीं के साथ गांव चांदहट निवासी हरकेश भी जेल में था। जेल में रहते हुए हरकेश चांदहट और हरकेश के बीच दोस्ती हो गई। हरकेश ने दोस्ती का वास्ता देकर हरकेश चांदहट और केशव को एक इंस्पेक्टर की हत्या करने के लिए हां करवा ली। हरकेश और केशव ने हत्या के लिए अवैध हथियार जुटाने शुरू कर दिए। आरोपियों के फोन टैपिंग के चलते इंस्पेक्टर की हत्या करने की बातचीत रिकार्ड हो गई। रिकार्डिंग के आधार पर एसटीएफ ने केशव को कट्टा उपलब्ध करवाने के आरोप में पहले हरकेश चांदहट को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शनिवार को केशव पहाडी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया।
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement