कैथल, 9 जून (हप्र)पूंडरी हल्का विधायक सतपाल जांबा ने गांव सलीमपुर महदूद में आयोजित एक जनसभा के माध्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। जनसभा में पहुंचने पर विधायक सतपाल जांबा का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर जांबा ने कहा कि नागरिकों से जुड़ने और उनकी समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुनने का अवसर बेहद मूल्यवान होता है।गांववासियों का यह स्नेह, सहयोग और अटूट विश्वास मेरी जनसेवा की सबसे बड़ी ताकत है। आप लोगों की उम्मीदें और विश्वास ही मेरे संकल्प को दृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उनका पारदर्शी और जनहितैषी शासन मॉडल गांव-गांव तक सकारात्मक बदलाव ला रहा है।मेरा लक्ष्य है कि हल्का पूंडरी का प्रत्येक गांव हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और सशक्त बने। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। सरकारी योजनाएं तभी कारगर सिद्ध होती हैं जब आमजन उसमें सहभागी बनें। हम सब मिलकर अपने क्षेत्र को एक आदर्श मॉडल बना सकते हैं।इस मौके पर ब्लाक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि ईश्वर सिंह, पूर्व चेयरमैन व ढांड मंडी प्रधान नसीब सिंह महदूद, मेवा राम, डॉ. हरि सिंह, ओमप्रकाश पबनावा, प्रदीप सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।