For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जनता के बीच जाकर करें भाजपा की कुनीतियों का पर्दाफाश : दीपेन्द्र

05:34 AM Mar 11, 2025 IST
जनता के बीच जाकर करें भाजपा की कुनीतियों का पर्दाफाश   दीपेन्द्र
फरीदाबाद के सेक्टर-10 कांग्रेस भवन में सोमवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा का स्वागत करते प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ व अन्य कांग्रेस जन। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 10 मार्च (हप्र)
रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी सत्ता के गलियारों तक पहुंचती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता निष्ठावान है, जो मजबूत तरीके से विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आमजन की आवाज बुलंद करने का काम कर रहा है। सांसद हुड्डा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित गौड़ के सेक्टर-10 स्थित कार्यालय पर आयोजित विशाल समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सुमित गौड़ के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई दी।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सुमित गौड़ कांग्रेस के कर्मठ और मेहनती नेता है, जो फरीदाबाद में मजबूती से लोगों के हक-हकूक की आवाज को बुलंद कर रहे है।
इस अवसर पर सांसद ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता पूरी तरह से मजबूत है तथा वह भाजपा की कुनीतियों को जनता के बीच जाकर पर्दाफाश कर और कांग्रेस की जनप्रिय से उन्हें अवगत करवाए।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा का आभार जताते हुए कहा कि फरीदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह से एकजुट हैं और आमजन की समस्याओं की आवाज शासन-प्रशासन के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ रहे।
इस मौके पर पृथला क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, जिला कांग्रेस के सह प्रभारी रोहताश बेदी, गुलशन बग्गा, रिंकू चंदीला, रोहित नागर, मयंक चौधरी युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, वेदपाल दायमा, वीरपाल गुर्जर, तरुण तेवतिया, नितिन सिंगला, अनीशपाल, कृष्ण अत्री, अनिल कुमार नेताजी, रेनू चौहान, वरुण बंसल, फिरे पोसवाल, संजय सोलंकी, अशोक रावल, राजकुमार शर्मा, मगनवीर सौरोत, पुरुषोत्तम लाल, गौतम नारायण सिंह, गौरव ठाकुर, प्रदीप गौड़, वैभव शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement