जनता का मकान और दुकान बनाने का सपना ही रह जाएगा : गर्ग
हिसार, 4 जुलाई (हप्र)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने खनन व्यापारी व जनप्रतिनिधी से बातचीत करने के बाद कहा कि सरकार द्वारा पत्थर, बजरी, रेत पर राॅयल्टी व वाहनों पर ज्यादा फीस लगाने से प्रदेश की आम जनता में बड़ा भारी रोष है। इससे आम जनता का मकान व दुकान बनाने का सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह जाएगा।
बजरंग गर्ग ने कहा कि पिछली सरकार 2014 में क्रेसर, रेती, बजरी लगभग 7 रुपये फुट थी। मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज 35 रुपये फुट बिक रहा है। अभी पत्थर, बजरी, रेता पर रायल्टी 45 रुपये प्रतिटन है जिसे बढ़ाकर 100 रुपये प्रति टन कर दिया है।
बालू रेता की रायल्टी जो 40 रुपये प्रति टन था उसे बढ़ाकर 80 रुपये प्रति टन करना जनता की जेब में डाका डालना है। जबकि चूना व पत्थर पर 150 रूपये प्रति टन रायल्टी करना उचित नहीं है। बजरंग गर्ग ने कहा कि रायल्टी बढ़ाने से मकान, दुकान व अन्य निर्माण करना पहले से लगभग 25 प्रतिशत मंहगा हो जाएगा। सरकार की गलत नीतियों से सरिया, सीमेंट, ईट, रेती, बजरी व हर निर्माण सामग्री के दाम पहले से कई गुणा बढ़ोतरी हो गई है।