For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छात्रा से गैंगरेप : लॉ कॉलेज के 3 आरोपी छात्र निष्कासित

05:58 AM Jul 02, 2025 IST
छात्रा से गैंगरेप   लॉ कॉलेज के 3 आरोपी छात्र निष्कासित
Advertisement

कोलकाता, 1 जुलाई (एजेंसी)
‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ के अधिकारियों ने 24 वर्षीय एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार के तीन आरोपियों को संस्थान से निष्कासित कर दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस बीच कोलकाता पुलिस ने बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर करने को कानून का गंभीर उल्लंघन बताया और ऐसा करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी जारी की। कॉलेज से निष्कासित किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा भी शामिल है जो कॉलेज में तदर्थ संकाय सदस्य के रूप में कार्यरत था। मिश्रा को कॉलेज के छात्र एवं सह-आरोपियों जैब अहमद और प्रोमित मुखर्जी के साथ गिरफ्तार किया गया और एक जुलाई तक पुलिस हिरासत में रिमांड पर भेजा गया है।
तृणमूल कांग्रेस के विधायक अशोक कुमार देब की अध्यक्षता में कॉलेज की शासी निकाय की बैठक के बाद कॉलेज ने मिश्रा की सेवाएं समाप्त करने और दो छात्रों को निष्कासित करने की घोषणा की। कॉलेज के उप-प्राचार्य के अनुसार, मिश्रा को लगभग 45 दिन पहले अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया गया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement